पतंजलि में नामर्दी की दवा टॉप 7 लिस्ट | पतंजलि में नामर्दी की दवा पावरफुल एवं जोश वर्धक

क्या आप पतंजलि में नामर्दी की दवा जो पावरफुल एवं जोश वर्धक हो उसके बारे में जानना चाहते है यदि हाँ तो पढ़िए पतंजलि में नामर्दी की दवा टॉप 7 लिस्ट के इस आर्टिकल को।

इस आर्टिकल में हम पतंजलि दिव्य कंपनी के उन टॉप 7 पावरफुल एवं जोश वर्धक दवाओं के बारे में जानकारी बताने वाले है जो पुरुषों के नामर्दी की समस्या या यौन समस्याओं में लाभदायक होती हैं।

इनमें शामिल है पतंजलि दिव्य यौवनामृत वटी, पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल, पतंजलि दिव्य शिलाजीत रसायन वटी, पतंजलि दिव्य चंद्रप्रभा वटी, पतंजलि दिव्य शुद्ध कोंच बीज चूरन, पतंजलि शतावरी, और पतंजलि अश्वगंधा। आइए जानते है इन दवाओं के फायदे और उपयोग के बारे में विस्तार से।

1. पतंजलि दिव्य यौवनामृत वटी

पतंजलि दिव्य यौवनामृत वटी

पतंजलि में नामर्दी की दवा की लिस्ट में सबसे पहला आयुर्वेदिक दवा है जो अश्वगंधा, शुद्ध कौंच, शतावर, सफेद मूसली, शिलाजीत और वंग भस्म जैसे टेस्टोस्टेरॉन बूस्टर एवं जोश वर्धक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनता है।

यौन समस्या या नामर्दी मिटाने के लिए पतंजलि कंपनी के द्वारा दिव्य यौवनामृत वटी दवाई बनाया गया है इसका सेवन करने से आपको कई प्रकार के फायदे और नुकसान भी होंगे जिसका विवरण हम नीचे दे रहे हैं।

यौवनामृत वटी की मुख्य सामग्री एवं उसकी विशेषताएं

मुख्य सामग्रीविशेषताएं
अश्वगंधायौन शक्ति बढाये और तनाव कम करे 
शुद्ध कौंचशुक्राणुओं की गुणवत्ता और संख्या में वृद्धि
शतावरयौन इच्छा को बढाये
सफेद मूसलीयौन शक्ति और ऊर्जा बढाये
जावित्रीयौन क्षमता बढ़ाने में सहायक
जायफलयौन उत्तेजना और शक्ति बढाये
शुद्ध कुचलायौन उत्तेजना और शक्ति बढाये
अकरकराउत्तेजना की अवधि बढाये
स्वर्ण भस्मऊर्जा बढाये और यौन क्षमता में सुधार करे
प्रवल पिष्टीयौन दुर्बलता में सुधार और मानसिक तनाव को कम करे
वंग भस्मस्खलन का समय बढाये
शिलाजीतयौन शक्ति बढाये और संपूर्ण स्वास्थ्य में सुधार करे 
पान रसयौन उत्तेजना की अवधि बढाये

उपरोक्त सभी पतंजलि दिव्य यौवनामृत वटी में इस्तेमाल किये गए सामग्री एवं उसकी विशेषताएं है जिससे आप समझ सकते है की यह पतंजलि दिव्य यौवनामृत वटी पुरुषों में नामर्दी का किस प्रकार इलाज कर सकती है।

दिव्य यौवनामृत वटी के फायदे

  • यौवनामृत वटी में वंग भस्म इस्तेमाल किया गया है जो शीघ्रपतन को दूर करने में फायदेमंद होता है।
  • इसमें इस्तेमाल किया गया स्वर्ण भस्म शरीर की कमजोरी दूर करता है।
  • इसमें इस्तेमाल किया अश्वगंधा, शतावर, सफेद मूसली, स्वर्ण भस्म, वंग भस्म और शिलाजीत शरीर की स्टेमिना बढाने और उर्जा बढाने में फायदेमंद होता है।
  • यौवनामृत वटी दवा जोश की कमी, ED, और टेस्टोस्टेरॉन की कमी इत्यादि समस्या को दूर कर पुरुषों में नामर्दी की समस्या को दूर करता है।

दिव्य यौवनामृत वटी के नुकसान

दिव्य यौवनामृत वटी  का उपयोग खुराक की मात्रा से अधिक करने पर आपको इसके साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ेगा। कई लोग स्टेमिना बढ़ाने के लिए अधिक मात्रा में इसका सेवन करते हैं जिससे उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है।

इसलिए इस दवाई का सेवन करने से पहले आप किसी भी आयुर्वेदिक डॉक्टर से इसके बारे में एडवाइस जरूर ले। इसके अलावा जब भी आप इस मेडिसिन को बाजार से खरीद कर लेंगे तो उसके पैकेजिंग पर आपको इस्तेमाल करने की पूरी प्रक्रिया बताई गई हैं। उसका आपका अनुसरण करना है जिससे किसी भी प्रकार के नुक्सान से बच सकें।

सेवन करने का तरीका

सामान्यतः यौवनामृत वटी को एक दिन में 1 टैबलेट दूध के साथ सेवन करने की सलाह दी जाती है। अगर आप शीघ्रपतन या किसी और यौन समस्या के लिए पतंजलि दिव्य यौवनामृत वटी लेना चाहते है तो इसके लिए किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह लेना अनिवार्य है.

2. पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल

पतंजलि में नामर्दी की दवा की लिस्ट में अश्वशिला दूसरा आयुर्वेदिक दवा है जो अश्वगंधा और शिलाजीत जोश वर्धक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनता है।

यौन समस्या को दूर करने में या पुरुष में नामर्दी की समस्या दूर करने में शिलाजीत और अश्वगंधा यह दोनों प्राकृतिक पदार्थ बहुत लाभदायक माने जाते है और यह दोनों अश्वशिला कैप्सूल की विशेषता भी है।

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल की मुख्य सामग्री एवं विशेषता

मुख्य सामग्रीविशेषताएं
अश्वगंधायौन शक्ति बढाये और मानसिक एवं शारीरिक तनाव कम करे 
शिलाजीतवीर्य निर्माण करें, यौन शक्ति बढाये, कमजोरी दूर करे और संपूर्ण स्वास्थ्य में सुधार करे 

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के फायदे

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के निम्नलिखित फायदे हैं:

  • यह वीर्य उत्पादन को बढ़ाता है।
  • यह शीघ्रपतन और वीर्य रिसाव के इलाज में मदद करता है।
  •  शुक्राणु की गुणवत्ता और मात्रा बनाने में मदद करते हैं।
  •  प्रजनन प्रणाली को उत्तेजित करती है।
  • यह लिंग में रक्त लाता है और इसलिए स्तंभन कार्य को सुविधाजनक बनाता है।
  •  इसका उपयोग कम कामेच्छा और नपुंसकता जैसी ठंडी और सुस्त स्थितियों के लिए किया जा सकता है।

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के नुकसान

  • यदि आप चिकित्सा के द्वारा एडवाइस किए गए खुराक से अधिक मात्रा में इसका सेवन करते हैं तो आपको पेट में जलन और गर्मी जैसी चीजों का अनुभव करना पड़ेगा।
  • आवस्यकता से अधिक इस्तेमाल करने पर नुकसान हो सकता है।

अश्वशिला कैप्सूल सेवन करने का तरीका

सामान्यतः एक दिन में 2 कैप्सूल, एक सुबह एक शाम दूध के साथ सेवन कर सकते है। खाना खाने से पहले या खाना खाने के बाद कभी भी सेवन कर सकते है।

3. पतंजलि दिव्य शिलाजीत रसायन वटी

पतंजलि दिव्य शिलाजीत रसायन वटी

इसके नाम से ही इसका पता चलता है की इस वटी में प्राकृतिक शिलाजीत का उपयोग किया गया है, शिलाजीत जो की एक टेस्टोस्टेरॉन बूस्टर एवं जोश वर्धक प्राकृतिक पदार्थ माना जाता है।

शिलाजीत प्राकृतिक तौर पर मिलने वाली एक खाद्य पदार्थ है जिसके अनेकों लाभ होते है, शिलाजीत के सेवन से शरीर में उर्जा बढ़ता है, कमजोरी व थकान दूर होती है और कई यौन समस्याएं ठीक होती है।

दिव्य शिलाजीत रसायन वटी के फायदे

पतंजलि दिव्य शिलाजीत रसायन वटी के निम्नलिखित फायदे होते है:

  • शक्ति और ऊर्जा को बढ़ाता
  • मूत्र संबंधी स्वास्थ्य  को बेहतर बनाता है
  • प्रजनन स्वास्थ्य को बढ़ाता है
  • श्वसन क्रिया को संतुलित करता है
  • सामान्य स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है

दिव्य शिलाजीत रसायन वटी के नुकसान

  • गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं, साथ ही गुर्दे की पथरी या गठिया वाले व्यक्तियों को चिकित्सकीय मार्गदर्शन के बिना शिलाजीत का उपयोग करने से बचना चाहिए।
  • किसी भी पेट की परेशानी या बेचैनी के मामले में, सेवन बंद कर दें और एक चिकित्सक से परामर्श करें।

शिलाजीत रसायन वटी सेवन करने का तरीका

इसको आपके वर्तमान स्वास्थ्य एवं शारीरक परिस्थिति के जांच उपचार लेने की सलाह दी जाती है इसलिए इसको आयुर्वेदिक चिकित्सक के सलाह उपरांत ही लेना चाहिए.

और पढ़ें

4. पतंजलि दिव्य चंद्रप्रभा वटी

पतंजलि दिव्य चंद्रप्रभा वटी

पतंजलि दिव्य चंद्रप्रभा वटी एक आयुर्वेदिक टेबलेट है जो लगभग 40 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के उपयोग से बनाई जाती है जो मानव शरीर के कई शारीरिक समस्या में फायदा पहुंचाता है। यह पुरुष के नामर्दी की दवा के रूप में भी काम आता है।

पतंजलि दिव्य चंद्रप्रभा वटी के फायदे

  • स्वप्नदोष में फायदेमंद होता है
  • वीर्य के विकार में फायदेमंद होता है
  • शरीर में उर्जा को बढ़ता है
  • शरीर का थकान और मानसिक तनाव को दूर करता है
  • वीर्य की गुणवत्ता को बढ़ता है

पतंजलि दिव्य चंद्रप्रभा वटी के नुकसान

  • कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं है
  • जरुरत से अधिक मात्रा में उपयोग करने पर हानि हो सकती है

पतंजलि दिव्य चंद्रप्रभा वटी सेवन करने का तरीका

चंद्रप्रभा वटी एक आयुर्वेदिक दवा है इसलिए इसको सादा पानी अथवा दूध के साथ सेवन किया जा सकता है। समानता चंद्रप्रभा वटी गोलियों के रूप में आती है इसलिए इसका खुराक गोलियों के अनुपात के ऊपर निर्भर करता है।

चंद्रप्रभा वटी सेवन करने का तरीका रोजाना दो-दो गोलियां सुबह-शाम सामान्य पानी या दूध के साथ लेनी चाहिए।

5. पतंजलि दिव्य शुद्ध कोंच बीज चूरन

पतंजलि दिव्य शुद्ध कोंच बीज चूरन

कोंच बीज चूरन, कोंच नामक बींस के फल के बीज से बनता है। कोंच बीज जिसको कपिकच्छु, किवांच या अंग्रेजी में Velvet Beans के नाम से जाना जाता है यह बीन्स की एक प्रजाति है। यह मानव शरीर में ऊर्जा बढ़ाने व पुरुषों में वीर्य की मात्रा को बढ़ाने में काफ़ी उपयोगी माना जाता है।

पतंजलि में नामर्दी की दवा की टॉप 7 की लिस्ट में पतंजलि दिव्य शुद्ध कोंच बीज चूरन एक बहुत अच्छा आयुर्वेदिक चूर्ण है। इसके उपयोग से मर्दों में शुक्राणु की मात्रा एवं उसकी गुणवत्ता बढ़ती है, पुरुष अपने आपको अधिक ऊर्जावान महसूस करता है।

शुद्ध कोंच बीज चूरन में मुख्य सामग्री कोंच के फल के बीज का ही इस्तेमाल किया गया है जिसे सुखाकर चूरन बनाया जाता है।

पतंजलि दिव्य शुद्ध कोंच बीज चूरन के फायदे

पतंजलि दिव्य शुद्ध कोंच बीज चूरन के निम्नलिखित फायदे हैं:

  • यह आयुर्वेदिक चूरन पुरुषों में नामर्दी की समस्या को दूर कर सकता है
  • यह पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को बेहतर करता है
  • यह चूर्ण पुरुष में उनके वीर्य की गुणवत्ता को बढ़ता है
  • यह पुरुषों में वीर्य की क्षमता को भी बढ़ाने में उपयोगी है
  • इसके उपयोग से शरीर में ऊर्जा बढ़ती है
  • यह आयुर्वेदिक चूरन पुरुष में हार्मोनल इम्बैलेंस को सुधार करके नामर्दी की समस्या को दूर करता है

पतंजलि दिव्य शुद्ध कोंच बीज चूरन के नुकसान

  • आयुर्वेदिक कोंच बीज चूरन उपयोग करने पर कोई गंभीर साइड इफ़ेक्ट नहीं है।
  • अवस्यकता से अधिक इस्तेमाल करने पर हानि हो सकती है।

कोंच बीज चूरन सेवन करने का तरीका

कोंच बीज चूरन को एक दिन में एक चम्मच (5-10 ग्राम) कौंच बीज पाउडर गर्म पानी या शहद के साथ दिन में दो बार ले सकते है।इसे भोजन के बाद सेवन करें।

6. पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल

पतंजलि में नामर्दी की दवा की इस लिस्ट में पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल बहुत ही गुणकारी और लाभकारी आयुर्वेदिक कैप्सूल है इसमें जावित्री, अकरकरा, सालम पंजा, मकरध्वज, सफेद मूसली, कौंच बीज, जायफल, वांग भस्म, त्रिवंग भस्म और अजवायन खुरासानी जैसे यौन शक्ति वर्धक आयुर्वेदिक तत्वों का इस्तेमाल किया गया है।

पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल पुरुषों में नामर्दी के साथ साथ अन्य और भी कई प्रकार के यौन संबंधी समस्याओं को ठीक करने के लिए बनायी गई है यदि पतंजलि कंपनी की माने तो यह आयुर्वेदिक कैप्सूल हर प्रकार के यौन समस्या में लाभ पहुँचा सकता है।

यौवन गोल्ड कैप्सूल की सामग्री एवं उसकी विशेषताएं

सामग्रीविशेषता
जावित्रीयौन स्वास्थ्य में सुधार और पाचन बेहतर करे
अकरकराइरेक्टाइल डिस्फंक्शन में और यौन उत्तेजक के रूप में उपयोगी है।
सालम पंजाशुक्राणुओं की संख्या बढ़ाये
मकरध्वजयौन शक्ति और ऊर्जा बढ़ाये
सफेद मूसलीयौन शक्ति और ऊर्जा बढ़ाये
कौंच बीजयौन स्वास्थ्य और जीवन शक्ति सुधार करे
जायफलयौन स्वास्थ्य और पाचन में सुधार करे
वांग भस्मयौन स्वास्थ्य में सुधार के लिए सहायक है
त्रिवंग भस्मयौन स्वास्थ्य में सुधार
अजवायन खुरासानीशीघ्रपतन और स्वप्नदोष में फ़ायदेमंद

उपरोक्त सभी पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल में उपयोग की जाने वाली कुछ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों की जानकारी एवं उसकी विशेषताएँ है, टेबल में बतायी गई जानकारी से आप समझ चुके होंगे कि पतंजलि में नामर्दी की इस दवा से आपको क्या लाभ मिल सकता है।

पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल के फायदे

  • यह पुरुषों में नामर्दी की समस्या दूर करती है
  • इसमें उपयोग की गई अकरकरा, जावित्री और सफेद मूसली जैसे आयुर्वेदिक तत्व यौन शक्ति और ऊर्जा को बढ़ाते है
  • इससे यौन स्वास्थ्य बेहतर होता है
  • यौवन गोल्ड कैप्सूल के सेवन से शरीर में ऊर्जा बढ़ता है
  • यह शीघ्रपतन और स्वप्नदोष जैसे यौन समस्या में भी फ़ायदेमंद है

पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल के नुकसान

जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि पतंजलि यौन गोल्ड कैप्सूल यौन रोग संबंधित बीमारियों का निवारण करता है ऐसे में इसका इस्तेमाल अवस्यकता से अधिक मात्रा में ना करे वरना साइड इफ़ेक्ट देखने को मिल सकता है।

पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल का सेवन कैसे करें

यौवन गोल्ड कैप्सूल को एक दिन में 2 कैप्सूल गर्म पानी या दूध के साथ सेवन कर सकते है। लेकिन आपके वर्तमान शारीरिक स्थिति कैसे है उससे यह मात्रा कम अथवा अधिक हो सकती है इसलिए बिना चिकित्सक के सलाह के इसका सेवन ना करें।

7. दिव्य अश्वगंधारिष्ट – पतंजलि में नामर्दी की दवा

यह पतंजलि दिव्य कंपनी के द्वारा बनाया गया अश्वगंधारिष्ट मुख्य रूप से मानसिक तनाव व पाचन की समस्या को ठीक करता है, मानसिक समस्या भी कई बार यौन समस्या का कारण होती है ऐसे में यह अश्वगंधारिष्ट मानसिक तनाव को दूर करने के लिए उपयोगी है।

दिव्य अश्वगंधारिष्ट के फ़ायदे

  • इम्यूनिटी बढ़ाता हैं।
  • एंग्जायटी और डिप्रेशन से छुटकारा दिलाता है
  • स्टेमिना बढ़ता है
  • खांसी से आराम दिलाता है
  • यौन शक्ति को बढ़ाता है

दिव्य अश्वगंधारिष्ट के नुकसान

दिव्य अश्वगंधारिष्ट इस्तेमाल करने के कोई नुकसान नहीं होते हैं लेकिन अगर आप अधिक मात्रा में इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ेगा विशेष तौर पर बच्चों को इस दवाई से दूर रखना चाहिए

सेवन करने का तरीक़ा

इसको रोज़ाना खाना खाने के बाद या पहले सुबह शाम गर्म पानी के साथ पिया जा सकता है यह बिना किसी शारीरिक समस्या के बाई नियमित पिया जा सकता है इससे शरीर में काफ़ी लाभ पहुँचता है।

पतंजलि में नामर्दी की दवा जड़ी बूटी

पतंजलि आयुर्वेदिक में अनेकों प्रकार की जड़ी बूटियों का वर्णन किया गया है जो लगभड़ हर प्रकार के यौन समस्या या पुरुषों में नामर्दी की समस्या में लाभ पहुँचाती है या समस्या को जड़ से ख़त्म करने का गुण रखती है। कुछ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों की जानकारी निम्नलिखित है जो नामर्दी की समस्या में काम आती है।

1. अश्वगंधा 

अश्वगंधा कई प्रकार के विशेषताओं से भरपूर होता है  इसके अंदर अश्वगंधा में एंटीऑक्सीडेंट, लीवर टॉनिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल के साथ-साथ और भी कई पोषक तत्व होते हैं  जो आपके शरीर को हेल्दी बनाए रखने में सहायक होते हैं इसके अलावा इसमें आपको एंटी स्ट्रेस क्वालिटी भी मिल जाएगी जो आपको तनाव और चिंता से छुटकारा दिलाते हैं

यौन स्वास्थ्य में लाभ :

  • सेक्स क्षमता में वृद्धि करता है
  • स्पर्म के संख्या को बढ़ाता है
  • शीघ्रपतन को दूर करता है
  • पुरुषाें की फर्टिलिटी बढ़ाए
  • टेस्टाेस्टेरॉन हॉर्माेन लेवल बढ़ाए 
  • यौन इच्छा बढ़ाए

सेवन का तरीका एवं खुराक 

अश्वगंधा को सेवन करने के लिए आप एक गिलास दूध ले और दूध में एक चम्मच अश्वगंधा के चूर्ण को मिलकर इसका सेवन करें आप स्वाद बढ़ाने के लिए  Honey का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल अधिक न करें नहीं तो आपको कई प्रकार के साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ेगा

2. शिलाजीत

शिलाजीत के अंदर कई प्रकार के पोषक तत्व शामिल होते हैं जो कई गंभीर बीमारी के उपचार में सहायक हैं। विशेष तौर पर पुरुषों के लिए शिलाजीत इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद है क्योंकि उससे उनकी यौन क्षमता बेहतर बनती है

यौन स्वास्थ्य में लाभ

  • टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ाएं
  • शीघ्रपतन की समस्या दूर करता है
  • यौन परफॉर्मेंस कमजोरी को दूर करता है

सेवन का तरीका एवं खुराक

शिलाजीत का कैप्सूल रात के समय आप खाना खाने के बाद एक गिलास दूध के साथ ले सकते हैं एक बात का ध्यान रखेगी कि आप इसका सेवन सीमित मात्रा में करें नहीं तो आपको इसका दुष्परिणाम पकड़ना पड़ेगा और शिलाजीत इस्तेमाल करने के लिए आप किसी चिकित्सक से एडवाइस ले सकते हैं।

3. शतावरी

शतावरी को सतावरी, सतावर या शतावरी रेसमोसस (एस्पैरागस रेसमोसस) नाम से जानते हैं यह एक मशहूर आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जिसके अंदर कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं विशेष तौर पर पुरुषों के लिए इसके फायदे कई ज्यादा है  विशेष तौर  हिमालयी क्षेत्रों में पायी जाती है। यह भारत, नेपाल और श्रीलंका में प्रचुर मात्रा में पाई जाती है।

यौन स्वास्थ्य में लाभ

  • स्वप्नदोष दूर करने में
  • लो स्पर्म काउंट में वृद्धि
  • कामेच्छा बढ़ाए
  • शारीरिक क्षमता को बढ़ाए
  • टेस्टोस्टेरोन और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में

सेवन का तरीका और और खुराक

शतावरी पाउडर को ट्रेडिशनल तरीके से रूम टेम्परेचर के पानी में मिलाकर उपयोग किया जाता है। शतावरी पाउडर का स्वाद मीठा और कुछ कड़वा होता है। अगर आपको इसका स्वाद पसंद नहीं है, तो इसे दूध या जूस से पतला करें। आप इसका उपयोग स्मूदी बनाने के लिए भी कर सकते हैं।

4. सफ़ेद मुस्ली

सफेद मूसली (safed musli) एक पावरफुल जड़ी बूटी है जिसका प्रयोग विशेष तौर पर सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए किया जाता है  सफेद मूसली के फायदे (safed musli ke fayde) सिर्फ सेक्स क्षमता बढ़ाने बढ़े ताकि नहीं होता है बल्कि बल्कि यह गठिया, डायबिटीज, यूटीआई आदि बीमारियों को दूर करने में काफी उपयोगी के जड़ी बूटी है

लिए सफेद मूसली के फायदे इस प्रकार हैं –

  1. इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करे
  2. स्पर्म काउंट बढ़ाए
  3. टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्तर बढ़ाए
  4. कामेच्छा बढ़ता है

सेवन का तरीका और खुराक

आधा चम्मच सफेद मूसली पाउडर (safed musli powder) को गुनगुने दूध के साथ मिलाकर दिन में दो बार खाना खाने के बाद  सेवन कर सकते हैं

5. त्रिफला

त्रिफला एक शक्ति वर्धक जड़ी बूटी है जिसके अंदर कई प्रकार के विशेष हो सकता है पाए जाते हैं जो कई बीमारियों के उपचार में भूमिका निभाते हैं विशेष तौर पर पुरुषों की क्षमता को बढ़ाने में इसकी भूमिका काफी अहम होती है

यौन स्वास्थ्य में लाभ

  • यौन क्षमता को बढ़ाता है
  • नामर्दी को दूर करता है
  • स्पर्म के संख्या को बढ़ाता है

सेवन का तरीका और खुराक

 सेक्स पावर बढ़ाने के लिए आधा चम्मच त्रिफला चूर्ण में थोड़ा शहद मिलाकर सुबह नाश्ते के बाद और शाम को इसका सेवन करें. अगर आप त्रिफला चूर्ण का इस्तेमाल पाचन को ठीक करने के लिए कर रहे हैं तो एक से दो चम्मच त्रिफला चूर्ण को गर्म पानी के साथ मिलाकर सेवन करें. 

FaQ

क्या मर्दाना ताकत बढ़ाने की पतंजलि आयुर्वेद के पास कोई दवाई है?

मर्दाना ताकत बढ़ाने की पतंजलि आयुर्वेद में अनेकों दवाई है जैसे यौवनामृत वटी, अश्वशिला कैप्सूल, शिलाजीत रसायन वटी, चंद्रप्रभा वटी, कोंच बीज चूरन और यौवन गोल्ड कैप्सूल इत्यादि।

नामर्दी दूर करने के लिए क्या खाएं?

नामर्दी दूर करने के लिए कई सारी प्राकृतिक चीजें जैसे शिलाजित, अंजीर और अस्वगंधा चूर्ण इत्यादि है जो इन समस्याओं में काफ़ी लाभ पहुँचाती है।

निष्कर्ष

पतंजलि में नामर्दी की दवा टॉप 7 लिस्ट के इस आर्टिकल में हमने पूरे सात पतंजलि की दवाई के बारे में जानकारी दी है जो नामर्दी और कई प्रकार की यौन समस्या में काम आती है। यदि आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा है तो आशा करते है आपको यह आर्टिकल पढ़ के आवश्यक जानकारी प्राप्त हुई होंगी। आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment